राम मेरे घर आना लिरिक्स Ram Mere Ghar Aana Lyrics

राम मेरे घर आना लिरिक्स Ram Mere Ghar Aana Lyrics



Latest Bhajan Lyrics


लक्षमण और सीता के संग,
वन को जाते राम,
दर्शन प्यासी भीलडी,
जोत रही बाट।

चित्रकूट के घाट घाट पर,
भीलडी जुवे वाट,
राम मेरे घर आना,
राम मेरे घर आना।

आसन नहीं है रामा,
कहा पे बिठाऊं,
कहा रे बिठाऊं,
टूटी पड़ी है खाट,
खाट पर बिछी पड़ी है टाट,
राम मेरे घर आना,
राम मेरे घर आना।

चित्रकूट के घाट घाट पर,
भीलडी जुवे वाट,
राम मेरे घर आना,
राम मेरे घर आना।

भोजन नहीं है रामा,
क्या मैं जिमाऊं,
क्या मैं जिमाऊं,
ठंडी पड़ी है घाट घाट में,
ठंडी पड़ी है घाट घाट में,
डालू ठंडी छाछ,
राम मेरे घर आना,
राम मेरे घर आना।

चित्रकूट के घाट घाट पर,
भीलडी जुवे वाट,
राम मेरे घर आना,
राम मेरे घर आना।

मेवा नहीं है रामा,
क्या मैं चढ़ाऊं,
क्या मैं चढ़ाऊं,
छोटे पड़े हैं पेड़ पेड़ पर,
छोटे पड़े हैं पेड़ पेड़ पर,
लगे पड़े हैं बेर,
राम मेरे घर आना,
राम मेरे घर आना।

चित्रकूट के घाट घाट पर,
भीलडी जुवे वाट,
राम मेरे घर आना,
राम मेरे घर आना।

झुला नहीं हैं रामा,
काहे में झुलाऊं,
काहे में झुलाऊं,
हरे भरे हैं पेड़ पेड़ पर,
हरे भरे हैं पेड़ पेड़ पर,
झूले सीताराम,
राम मेरे घर आना,
राम मेरे घर आना।

चित्रकूट के घाट घाट पर,
भीलडी जुवे वाट,
राम मेरे घर आना,
राम मेरे घर आना,
हो ओ राम मेरे घर आना,
हो ओ राम मेरे घर आना।

Ram mere Ghar ana

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url