मेरी माटी मेरा देश लिरिक्स

मेरी माटी मेरा देश लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics


दीवाने जो इस मिट्टी पर,
लुटा गए हैं जान,
जिनके बलिदानों का,
हम लोगों पर है एहसान,
उन बलिदानों को है,
मेरे भारत का सन्देश,
मेरी माटी मेरा देश,
मेरी माटी मेरा देश।

इतिहासों में नाम लिखा जो,
वर्तमान तक लायेंगे,
शिलालेख पर स्वर्ण अक्षरों में,
उनको लिखवायेंगे,
भूली बिसरी यादें उनकी,
फिर से जबां पर आयेंगी,
आने वाली पीढ़ी उनके,
किस्सों को दोहरायेंगी,
मन जागेगा जन जागेगा,
जागेगा परिवेश,
मेरी माटी मेरा देश,
मेरी माटी मेरा देश।

जिस मिट्टी में भस्म है उनका,
सिर आंखों से लगायेंगे,
फिर उस बलिदानी मिट्टी का,
अमृत कलश उठायेंगे,
गांव गांव से अमृत माटी,
राजधानी तक आयेगी,
बलिदानी किस्सों के पौधों की,
बगिया लहरायेंगी,
वो विशेष थे वो विशेष हैं,
होंगे वही विशेष,
मेरी माटी मेरा देश,
मेरी माटी मेरा देश।


Singer Prerna Panchariya|| मेरी माटी मेरा देश New Special 15 August Desh Bhakti Song 2023||

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post