मेरी जिंदगी में आके सोंग
मेरी जिंदगी में आके
मेरी जिंदगी बचा ली
मेरे मसीहा तूने
मेरी जिंदगी
अब ना कोई खालिश है
ना कोई तमन्ना दिल में
मेरे जिस्मो जान में तू है
तू ही बसा है दिल में
मुझे सब दिया है तूने
मेरी जिंदगी थी खाली "मेरी जिंदगी में"
दुनिया की इंतेहा तक
तेरा नाम है मुबारक
है बजुरग सजदा करते
तेरा तख्त है मुबारक
तेरी सना याहोवा
मैंने जिंदगी सजा ली "मेरी जिंदगी में"
तेरी नज़र कर्म की
तूफान भी थाम है जाते
आसमान फरिष्ट गाह भी
हमदो सना है गाते
रहे हाथ मेरे सर पर
तेरा हाथ है जलाली "मेरी जिंदगी में"
मेरी जिंदगी में आ के | Meri Zindagi Me Aake | Hindi Christian Song | Worship Song | Jesus Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।