मुझे ऐसी लगन तू लगा दे लिरिक्स
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं,
मन में प्रेम वाला दीप जला दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं।
जैसे जल बिन मछली पल ना जिये,
वैसे तड़पूं मैं घड़ी घड़ी तेरे लिये,
नशा प्रेम वाला ऐसा चढ़ा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं,
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं।
तेरे चरणों की धूलि में,
मैं मिल जाऊं,
अब आस यही,
कहीं दूर ना जाऊं,
ऐसी भक्ति का रंग चढ़ा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं,
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं।
तूने दिल को चुराया,
मैंने कुछ ना कहा,
तूने बड़ा तड़पाया,
मैंने कुछ ना कहा,
अब ऐसी झलक तू दिखा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं,
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं।
मैं तेरे बिना पल ना रहूं,
मन में प्रेम वाला दीप जला दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं।
जैसे जल बिन मछली पल ना जिये,
वैसे तड़पूं मैं घड़ी घड़ी तेरे लिये,
नशा प्रेम वाला ऐसा चढ़ा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं,
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं।
तेरे चरणों की धूलि में,
मैं मिल जाऊं,
अब आस यही,
कहीं दूर ना जाऊं,
ऐसी भक्ति का रंग चढ़ा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं,
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं।
तूने दिल को चुराया,
मैंने कुछ ना कहा,
तूने बड़ा तड़पाया,
मैंने कुछ ना कहा,
अब ऐसी झलक तू दिखा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं,
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं।
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे कि तेरे बिना पल ना रहूँ | Mujhe Aisi Lagan Tu Laga De | Khatu Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
