राम जैसा नगीना नहीं सारे जग की बजरिया
राम जैसा नगीना नहीं,
सारे जग की बजरिया में,
नील मणि ही जड़ाऊंगी,
अपने मन की मुदरिया में।
राम का नाम प्यारा लगे,
रसना पे बिठाऊंगी मैं,
मैं तो मूरत बसाऊंगी,
नैनों की पुतलियां में,
राम जैसा नगीना नहीं,
सारे जग की बजरिया में।
है झूठे सभी रिश्ते,
और झूठे सभी नाते,
दूजा रंग ना चढ़ाऊंगी,
अपनी शामल चदरिया पे,
राम जैसा नगीना नहीं,
सारे जग की बजरिया में।
जल्दी से यत्न करके,
राघव को रिझाना है,
कुछ दिन ही तो रहना है,
काया की कुटरिया में,
राम जैसा नगीना नहीं
सारे जग की बजरिया में।
Ram Jaisa Nagina Nahin I ROHIT PALIWAL I Ram Bhajan I Full HD Video Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।