मुझे खाटू बुला लीजिये लिरिक्स

मुझे खाटू बुला लीजिये

Latest Bhajan Lyrics

हाय मेरा दिल मेरा दिल,
मेरा दिल दिल,
हाये मेरा दिल मेरा दिल,
श्यामा दिल दिल।

दर्द ए दिल की दवा दीजिए,
मुझे खाटू बुला लीजिये।

ज़ख्म दुनिया ने मुझको,
दिए कितने सारे,
आप मरहम लगा दीजिये,
दर्द ए दिल की दवा दीजिए,
मुझे खाटू बुला लीजिये।

गिर ना जाऊं कहीं,
राह में चलते चलते,
अपना दामन थमा दीजिए,
दर्द ए दिल की दवा दीजिए,
मुझे खाटू बुला लीजिये।

आंसुओं के वजन से,
दबा जा रहा हूं,
बोझ दिल का हटा दीजिये।

हारता ही रहा जिंदगी से हमेशा,
आप आकर जिता दीजिए,
दर्द ए दिल की दवा दीजिए,
मुझे खाटू बुला लीजिये।


Mujhe Khatu Bula Lijiye | मुझे खाटू बुला लीजिये | Haaye Mera Dil | Dard E Dil Ki Dawa | Baba Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post