मैं भोला पर्वत का भजन

मैं भोला पर्वत का भजन


Latest Bhajan Lyrics

मैं भोला पर्वत का
रे तू रानी मेहला की
तेरी मेरी पार पडे ना
बेशक लिखी पेहला की ||

मैं भोला पर्वत का
रे तू रानी मेहला की
तेरी मेरी पार पडे ना
बेशक लिखी पेहला की ||

किसे राजा ते ब्याह करवाले
मेरी गेल में रे पछतावेगी
तेरी काया पड़ज्या काली रे
तन्ने याद महल की आवेगी ||

मेरा कंबल तक का ब्योंत नहीं
जाडे में थर थर काम्बेगी
मैं आंख तीसरी आला सु
मेरे छो ने क्युकर सांभेगी ||

हठ छोड दे ने गोरी
मेरी रहण ने गेल्या की
मैं जिंदगी ना दे सकता
तन्ने राजे छैला की ||

मैं भोला पर्वत का
रे तू रानी मेहला की
तेरी मेरी पार पडे ना
बेशक लिखी पेहला की ||

मैं भोला पर्वत का
रे तू रानी मेहला की
तेरी मेरी पार पडे ना
बेशक लिखी पेहला की ||

तेरे हाथ में छाले पडज्यांगे
जद भांग मेरी तू घोटेगी
मेरे प्यार के रस में खोके
तू सब हसदे हसदे ओटेगी ||

मेरे भाग में लिखा कालकूट का
ज़हर पड़ेगा पीना रे
तू देख देख के रोवेगी
यो जीना भी के जीना रे ||

परिवार नहीं मेरा
यारी भूत अर बेला की
क्यूं छोड के आवे सुख छोरी
तू रानी मैना की ||

मैं भोला पर्वत का
रे तू रानी मेहला की
तेरी मेरी पार पडे ना
बेशक लिखी पेहला की ||

मैं भोला पर्वत का
रे तू रानी मेहला की
तेरी मेरी पार पडे ना
बेशक लिखी पेहला की ||

गल नाग रहवे निर्भाग रहवे
मेरे चौतरफे के आग रहवे
मेरा गुरु अंगिरा ऋषि होया
अलबेले तांडव राग रहवे ||

एक डमरू से एक लोटा से
अर एक यो कुण्डी सोटा से
तू प्रीत लगावे कदे बता
मेरा भाग कसुता खोटा से ||

मैं समझ सकु सारी
पीड़ा तेरे नैना की
क्यू बाग़ी बने इस जीवन में
तू काली रैना की ||

मैं भोला पर्वत का
रे तू रानी मेहला की
तेरी मेरी पार पडे ना
बेशक लिखी पेहला की ||

मैं भोला पर्वत का
रे तू रानी मेहला की
तेरी मेरी पार पडे ना
बेशक लिखी पेहला की ||

Kaka WRLD - Bholenath (A Love Story) Official Video | Arvindr Khaira | Main Bhola Parvat Ka


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post