चले आना राधा रानी भजन
चले आना राधा रानी भजन
कभी रानी बनके, कभी मुरली धुन में चले आना,
राधा रानी चले आना।।
तुम वृंदावन से आना,
तुम वृंदावन से आना,
श्याम का नाम लेकर,
राधा रानी चले आना।।
तुम वृंदावन से आना,
तुम वृंदावन से आना,
श्याम का नाम लेकर,
प्रेम संदेश लेकर चले आना,
राधा रानी चले आना।।
तुम माधुरी स्वर में आना,
तुम माधुरी स्वर में आना,
हाथ में फूल लेकर,
राधा रानी चले आना।।
तुम माधुरी स्वर में आना,
तुम माधुरी स्वर में आना,
हाथ में फूल लेकर,
मन में श्याम लेकर चले आना,
राधा रानी चले आना।।
राधा रानी चले आना।।
Chale Aana Radha Rani
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
