चले आना राधा रानी भजन

चले आना राधा रानी भजन

कभी रानी बनके, कभी मुरली धुन में चले आना,
राधा रानी चले आना।।

तुम वृंदावन से आना,
तुम वृंदावन से आना,
श्याम का नाम लेकर, 
प्रेम संदेश लेकर चले आना,
राधा रानी चले आना।।

तुम माधुरी स्वर में आना,
तुम माधुरी स्वर में आना,
हाथ में फूल लेकर, 
मन में श्याम लेकर चले आना,
राधा रानी चले आना।।



Chale Aana Radha Rani

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
वृंदावन की रचनात्मक पवित्रता में समाया हुआ वह छवि जिसमें प्रेम, समर्पण और माधुर्य अपना वास्तविक रूप पाते हैं। जब राधा की भावना में वह आकुलता और अनन्यता उमड़ती है, तो योग और श्रृंगार की सारी सीमाएँ टूट जाती हैं। यह मिलन सरल सौंदर्य, निश्छल बंधन और प्रीत की सरस धारा बनकर न केवल मन, बल्कि समूची प्रकृति को अलंकृत कर देता है।

राधा के भाव में वह एकाकारता है जहाँ हर सजना, हर भेंट, हर फूल मात्र भौतिक भोग नहीं बल्कि आत्मा का प्रेम, संदेश और विराट स्मरण बन जाता है। जब मन में कृष्ण की मधुरता, उनके नाम की धुन, और प्रेम की माला सध जाती है, तो संसार का सारा द्वेष, मोह और भेदभाव पिघलकर केवल एक माधुर्य में डूब जाता है। यही भाव जगत को संपूर्ण सौंदर्य, दिव्य उद्घोष और स्थायी शांति दे जाता है—जहाँ कभी रानी बनकर तो कभी संगीत की लहर बनकर वह छवि हर आत्मा में प्रकट हो जाती है.
Chale Aana Radha Rani · Khushboo Kumari
Chale Aana Radha Rani
℗ S.s Music Present
Released on: 2025-10-13
Producer: Sonu Yadav
Composer: Sonu Yadav
Lyricist: Sonu Yadav
Music Publisher: Smp Digital
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post