नया साल तो मनाएंगे हम खाटू धाम

नया साल तो मनाएंगे हम खाटू धाम

Latest Bhajan Lyrics

नया साल तो मनाएंगे
हम खाटू धाम पे जाकर,
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मेहर।

सबसे पहले तुम्हें बधाई,
तू है सबसे प्यारा,
सपने सारे पूरे करना,
देना साथ हमारा,
साल नया ये खुशियां लाए,
हो पिछले से बेहतर,
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मेहर।

छोटे से मेरे मन में,
आशायें अपार है,
होंगी पूरी तेरी कृपा से,
मुझको एतबार है,
धन्य करो हे खाटूवाले,
चरणों में बिठाकर,
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मेहर।

सालों साल बीत गए,
अटूट अपना नाता है,
हर सुख दुख में बाबा श्याम ही,
याद मुझे तो आता है,
सुकून बड़ा मिलता है,
प्रभु तेरे दर पे आकर,
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मेहर।


Baba Happy New Year (Part-2) | नए साल 2024 का धमाकेदार श्याम भजन | Suren Namdev | Full HD Video

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post