प्रभु राम का सुमिरन कर लिरिक्स
प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुःख मिट जायेगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगायेगा।
मिथ्या जग में कबसे,
तू पगले रहा है डोल,
तू इनकी शरण आकर,
हाथों को जोड़ के बोल,
ये दास तुम्हारा अब,
कहीं और ना जायेगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगायेगा।
कैसा भी समय आये,
कैसी भी घड़ी आये,
सच्चे हृदय से जो,
सुमिरन इनका गाये,
हर विपदा में उसका,
ये साथ निभायेगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगायेगा।
कब जाने ढल जाये,
दो पल का है जीवन,
प्रभु राम के चरणों में,
कर दे तू कुछ अर्पण,
तेरे साथ में बस केवल,
यही नाम ही जायेगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगायेगा।
श्री राम भजन -प्रभु राम का सुमिरन कर | Prabhu Ram Ka Sumiran Kar | Hindi Ram Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।