शरण में तुम्हारी हम आए मुरारी भजन
शरण में तुम्हारी हम आए मुरारी भजन
शरण में तुम्हारी हम आए मुरारी,
प्रभु दिन दुखियों के रक्षक तुम्ही हो,
दया हम पे कर दो, मैं हूँ भिखारी।
पंछी को डाल से कुछ भी प्यारा नहीं,
पिंजरा सोने का हो फिर भी गवारा नहीं।
वही हाल मेरा, चरण रज हूँ तेरा,
चरण में ही रख लो, है विनती हमारी।
कितनी आँधी चली, कितने तूफ़ान सहे,
पर किसी से कभी कुछ न मन की कहे।
सिवा तेरे दुनिया में है कौन मेरा,
जो हर लेता थोड़ी-सी विपदा हमारी।
नाथ मुझको अगर आप ठुकराएंगे,
हम अकेले कहाँ, कैसे रह पाएंगे?
भुला करके तुझको जिए कैसे प्यासा,
है भगवान मेरा तू, मैं हूँ पुजारी।
शरण में तुम्हारी, हम आए मुरारी...
प्रभु दिन दुखियों के रक्षक तुम्ही हो,
दया हम पे कर दो, मैं हूँ भिखारी।
पंछी को डाल से कुछ भी प्यारा नहीं,
पिंजरा सोने का हो फिर भी गवारा नहीं।
वही हाल मेरा, चरण रज हूँ तेरा,
चरण में ही रख लो, है विनती हमारी।
कितनी आँधी चली, कितने तूफ़ान सहे,
पर किसी से कभी कुछ न मन की कहे।
सिवा तेरे दुनिया में है कौन मेरा,
जो हर लेता थोड़ी-सी विपदा हमारी।
नाथ मुझको अगर आप ठुकराएंगे,
हम अकेले कहाँ, कैसे रह पाएंगे?
भुला करके तुझको जिए कैसे प्यासा,
है भगवान मेरा तू, मैं हूँ पुजारी।
शरण में तुम्हारी, हम आए मुरारी...
शरण मे तुम्हारी आये मुरारी।।हेमकांत झा प्यासा जी के आवाज़ मे बहुत ही प्यारा भजन।।Hindi bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
SONG :- Sharan me tumahari aye murari
SINGER :- Hekant jha pyasa
COMPANY/ LABEL :- Shree Durga Music
LYRIC :- Hemkant jha pyasa
SINGER :- Hekant jha pyasa
COMPANY/ LABEL :- Shree Durga Music
LYRIC :- Hemkant jha pyasa
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
