कान्हा ना सता अब और ना सता भजन
कान्हा ना सता अब और ना सता भजन
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को,
मेरी बिगड़ी बनाने को,
मेरी बिगड़ी बनाने को,
मुझ पर ममता लुटाने को।
तेरे जैसा दयालु नहीं,
मैंने दूजा कहीं पाया,
झोली जिसने भी फैलाया,
माता से कुछ ना कुछ पाया,
आस हम भी लगाए हैं,
तुझसे आशीष पाने को,
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को।
लाखों दुख सहे हमने,
ठोकरें दर दर खाईं,
न सहारा मिला कोई,
ना किसी को रहम आई,
कैसे दुखड़ा सुनाऊँ भला,
पत्थर दिल जमाने को,
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को।
कोई चौखट नहीं ऐसी,
जहाँ सजदा किया ना हो,
दर्द कोई नहीं ऐसा,
मैंने जिसको पिया ना हो,
तेरे दर आज आए हैं,
तेरा दर आजमाने को,
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को।
गर कोई ख़ता हो मेरी,
माफ मुझको माँ तुम करना,
भूल सारी भुला देना,
मेरे सारे सितम हरना,
रोता चेहरा हँसाने को,
ग़म का बादल हटाने को,
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को।
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को,
मेरी बिगड़ी बनाने को,
मेरी बिगड़ी बनाने को,
मुझ पर ममता लुटाने को।
दया मुझ पर दिखाने को,
मेरी बिगड़ी बनाने को,
मेरी बिगड़ी बनाने को,
मुझ पर ममता लुटाने को।
तेरे जैसा दयालु नहीं,
मैंने दूजा कहीं पाया,
झोली जिसने भी फैलाया,
माता से कुछ ना कुछ पाया,
आस हम भी लगाए हैं,
तुझसे आशीष पाने को,
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को।
लाखों दुख सहे हमने,
ठोकरें दर दर खाईं,
न सहारा मिला कोई,
ना किसी को रहम आई,
कैसे दुखड़ा सुनाऊँ भला,
पत्थर दिल जमाने को,
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को।
कोई चौखट नहीं ऐसी,
जहाँ सजदा किया ना हो,
दर्द कोई नहीं ऐसा,
मैंने जिसको पिया ना हो,
तेरे दर आज आए हैं,
तेरा दर आजमाने को,
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को।
गर कोई ख़ता हो मेरी,
माफ मुझको माँ तुम करना,
भूल सारी भुला देना,
मेरे सारे सितम हरना,
रोता चेहरा हँसाने को,
ग़म का बादल हटाने को,
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को।
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को,
मेरी बिगड़ी बनाने को,
मेरी बिगड़ी बनाने को,
मुझ पर ममता लुटाने को।
Kanha Na Sata
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Provided to YouTube by Super Cassettes Industries Limited
Kanha Na Sata · Anuradha Paudwal
Hari Hari Govind Bol
℗ Super Cassettes Industries Limited
Released on: 1994-06-01
Auto-generated by YouTube.
Kanha Na Sata · Anuradha Paudwal
Hari Hari Govind Bol
℗ Super Cassettes Industries Limited
Released on: 1994-06-01
Auto-generated by YouTube.
कान्हा को सताने से रोकती मां पुकारती है कि पास आ जाएं, चंदा रैनों का मुखड़ा तारों सा नैनों में बस जाएं। ममता का वास्ता देकर बुलाती हैं, दुख के बादल छंटने को आंचल फैलाती हैं। दुआ बनकर सदा खुश रहने की कामना करती हैं, लाल को गोद में लेने को बेचैन रहती हैं। हे कान्हा लाल, तुम यशोदा की गोद के स्वामी हो जो ममता की पुकार सुनकर पास आ जाते हो और दुख हर लेते हो। वृंदावन के नटवर, तुम्हारी मुस्कान चंदा तारा बन जाती है, आंचल में सुख बरसाते हो। मां का प्यार अमृत है, हे गोविंद, तुम्हारी लीला अनुपम है जो भक्तों को लाल बनाती है।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
