आजा श्यामा तू वे मेरा दिल नहीं लगदा, नाच साडे नाल तू वे मेरा दिल नहीं लगदा।
भोला मेरा गंगा वाला, ओ जमुना वाला तू वे मेरा दिल नहीं लगदा, आजा श्यामा तू वे मेरा दिल नहीं लगदा, नाच साडे नाल तू वे मेरा दिल नहीं लगदा।
भोला मेरा जटा वाला, ओ कुंडला वाला तू वे मेरा दिल नहीं लगदा, आजा श्यामा तू वे मेरा दिल नहीं लगदा, नाच साडे नाल तू वे मेरा दिल नहीं लगदा।
भोला मेरा नागा वाला, मुरली वाला तू वे मेरा दिल नहीं लगदा।
भोला मेरा डमरू वाला,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
चक्र धारी तू वे मेरा दिल नहीं लगदा।
आजा श्यामा तू वे मेरा दिल नहीं लगदा, नाच साडे नाल तू वे मेरा दिल नहीं लगदा।
भोला मेरा भंग वाला, मखना वाला तू वे मेरा दिल नहीं लगदा, आजा श्यामा तू वे मेरा दिल नहीं लगदा, नाच साडे नाल तू वे मेरा दिल नहीं लगदा।
राधा वाला शाम मुरारी, ओ भोला नंदी वाला मेरा दिल नहीं लगदा।
बाबा श्याम की कृपा अपरम्पार है और उनका मेला हमारे लिए सबसे बड़ा उत्सव होता है। साल 2025 में यह भव्य मेला फाल्गुन महीने में खाटू धाम में आयोजित होगा। लाखों श्रद्धालु दूर दूर से बाबा श्याम के दर्शन करने और उनकी महिमा गाने के लिए यहां आयेंगें। मेले में भजन कीर्तन और सेवा का विशेष आयोजन किया जाता है। बाबा श्याम के आशीर्वाद से हम सब का मन प्रसन्न और जीवन सुखमय हो जाता है। जय श्री श्याम।
आजा श्यामा तू वे मेरा दिल नहीं लगदा | Shyam Bhajan | krishna bhajan | anandpur bhajan | ssdn bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।