राधे राधे बोल श्याम आयेंगे भजन

राधे राधे बोल श्याम आयेंगे भजन

राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
वृंदावन कहां दूर है,
बरसाना कहां दूर है,
सब तेरी नज़र का कसूर है,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे।

निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम,
तेरे घर भी आयेंगे घनश्याम,
बस याद कर बस फरियाद कर,
ना यूं जीवन बर्बाद कर,
बीते दिन लौट ना आयेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे।

ना देखे कोई धर्म कर्म ना जात,
जाने बस भक्तों के दिल की बात,
वो बस जान ले पहचान ले,
इक बार वो अपना मान ले,
फिर आकर गाले लगायेंगें,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे।

लाखो में किसी एक को चुनते हैं,
अन्दर की आवाज को सुनते हैं,
बस जान ले पहचान ले,
इक बार वो अपना मान ले,
फिर आकर गाले लगायेंगें,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे।

प्रेम के आंसू जिनके बहते हैं,
उनके तो हरि अंग संग रहते हैं,
मैं भी प्यासी हूं हरिदासी हूं,
राधा जू की खासम खास हूं,
सुन कर प्रभू देर ना लगायेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे।


राधे राधे बोल श्याम आऐंगे | Radhe Radhe Bol Shyam Aayenge | Radha Krishna Popular Bhajan 2024 

►Song - Radhe Radhe Bol Shyam Aayenge
►Artist - Chanchal Prajapati
►Singer - Chanchal Prajapati
►Music - Naman Gujral
►Editing - Mayank
►Label - Bhajan Bhakti
►Copyright - Bhajan Bhakti 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post