हो जय जयकार करे सोंग

हो जय जयकार करे सोंग लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

हालेलुयाह होसान्ना
हो जय जयकार
जय जयकार करे

वो है हमारा राजा
दुःख संकट से बचाता
हम पर अपनी करुणा करता
और करता उपकार
क्यों ना उसपर तनमन वारे
दे अपना अधिकार

उसपर जिसका भरोसा
वो तो कभी ना डरेगा
चाहे बीमारी चाहे गरीबी
चाहे हो आकाल
सब संकट से सब कष्टों से
ले जायेगा पार

स्वर्ग है उसका सिंहासन
पृथ्वी बानी है आसन
आकाश उसकी महिमा बताये
हस्त कला को दिखाए
सारी सृष्टि उसकी रचना
उसका ही है प्रताप

Ho Jai Jaikar Kare Song With Lyrics


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post