शक्तिधाम में केडसती मां का सच्चा दरबार है भजन
शक्तिधाम में केडसती मां का सच्चा दरबार है भजन
शक्तिधाम में केडसती,
मां का सच्चा दरबार है,
दादी का परिवार है,
ये केडिया परिवार है।
दादी हमारी न्यारी है,
सब भक्तों की प्यारी है,
वर देती दिन-राती है,
ये माँ लखदातारी है,
अपने बच्चों के सिर पे,
रखती सदा ये हाथ है,
दादी का परिवार है,
ये केडिया परिवार है।
अमर सुहागण दादी मां,
कुल की पालनहारी है,
चुनड़ी तेरी लहराती है,
सब दुखों को टारी है,
दादी के दरबार में,
हरदम होता चमत्कार है,
दादी का परिवार है,
ये केडिया परिवार है।
खेमी तोली ठुकरी संतोखी,
दादी की महिमा न्यारी है,
मंगलकरणी संकटहरणी,
शक्तिज्योत अवतारी है,
केडधाम की धरती में,
माँ की गूंजे जय जयकार है,
दादी का परिवार है,
ये केडिया परिवार है।
संतों की प्रतिपालिनी माँ,
खुशहाली फैलाती है,
जो भी आया दर पे तेरे,
उसकी झोली भर जाती है,
मधु पे दादी ने किया,
हरदम ही उपकार है,
दादी का परिवार है,
ये केडिया परिवार है।
मां का सच्चा दरबार है,
दादी का परिवार है,
ये केडिया परिवार है।
दादी हमारी न्यारी है,
सब भक्तों की प्यारी है,
वर देती दिन-राती है,
ये माँ लखदातारी है,
अपने बच्चों के सिर पे,
रखती सदा ये हाथ है,
दादी का परिवार है,
ये केडिया परिवार है।
अमर सुहागण दादी मां,
कुल की पालनहारी है,
चुनड़ी तेरी लहराती है,
सब दुखों को टारी है,
दादी के दरबार में,
हरदम होता चमत्कार है,
दादी का परिवार है,
ये केडिया परिवार है।
खेमी तोली ठुकरी संतोखी,
दादी की महिमा न्यारी है,
मंगलकरणी संकटहरणी,
शक्तिज्योत अवतारी है,
केडधाम की धरती में,
माँ की गूंजे जय जयकार है,
दादी का परिवार है,
ये केडिया परिवार है।
संतों की प्रतिपालिनी माँ,
खुशहाली फैलाती है,
जो भी आया दर पे तेरे,
उसकी झोली भर जाती है,
मधु पे दादी ने किया,
हरदम ही उपकार है,
दादी का परिवार है,
ये केडिया परिवार है।
KED SATI DADI||शक्तिधाम में केडसती माँ का सच्चा दरबार है||श्री केडसती दादी का बहुत ही प्यारा भजन||
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
