तेरे चेहरे में वो जादू है कृष्ण भजन
तेरे चेहरे में वो जादू है कृष्ण भजन
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूं,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूं,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूं।।
जब से तुझको देखा है,
देख कर खुदा को माना है,
मानकर दिल ये कहता है,
मेरी खुशियों का तू ही खजाना,
दे दे प्यार की मंजूरी,
कर दे कमी मेरी पूरी,
तुझसे थोड़ी भी दूरी,
मुझको करती है दीवाना,
चल पड़ते हैं तेरी ओर कदम,
मैं रोक नहीं पाता हूं,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूं।।
तेरी हिरणी जैसी आंखें,
आंखों में हैं लाखों बातें,
मन में जीने की प्यास जगाएं,
तू जो एक नज़र डाले,
मन में पीने प्यास बढ़ाएं,
पाना तुझको मुश्किल ही सही,
पाने को मचल उठता हूं,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूं।।
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूं,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूं,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूं।।
बिन डोर खींचा आता हूं,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूं,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूं।।
जब से तुझको देखा है,
देख कर खुदा को माना है,
मानकर दिल ये कहता है,
मेरी खुशियों का तू ही खजाना,
दे दे प्यार की मंजूरी,
कर दे कमी मेरी पूरी,
तुझसे थोड़ी भी दूरी,
मुझको करती है दीवाना,
चल पड़ते हैं तेरी ओर कदम,
मैं रोक नहीं पाता हूं,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूं।।
तेरी हिरणी जैसी आंखें,
आंखों में हैं लाखों बातें,
मन में जीने की प्यास जगाएं,
तू जो एक नज़र डाले,
मन में पीने प्यास बढ़ाएं,
पाना तुझको मुश्किल ही सही,
पाने को मचल उठता हूं,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूं।।
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूं,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूं,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूं।।
पूनम दीदी का मंत्रमुग्ध कर देने वाला भजन - तेरे चेहरे में वो जादू है बिन डोर खींचा आता हूँ | बाँसुरी
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
