एक बार तो हाथ उठा लो प्रभु श्री राम के लिए

एक बार तो हाथ उठा लो प्रभु श्री राम के लिए

मेरे हृदय में बसने वाले,
भगवान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
प्रभु श्री राम के लिए।।

गुरुकुल से शिक्षा पाकर,
बचपन में ताड़का मारी,
ऋषि-मुनि का हवन कराया,
वह बन गए थे धनुर्धारी,
दशरथ जी के उस लाला के,
अभिमान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
प्रभु श्री राम के लिए।।

गुरु विश्वामित्र के संग में,
गए जनकपुरी रघुराई,
जहां संग सुशोभित हो गई,
जगजननी सीता माई,
शिव धनुष को पल में तोड़ा,
जनक सम्मान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
प्रभु श्री राम के लिए।।

फिर राजतिलक को लेकर,
ऐसा तूफान है आया,
विधना ने रचकर माया,
श्री राम को वन है पठाया,
तो पिताश्री के प्रण के,
उस मान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
प्रभु श्री राम के लिए।।

फिर कालचक्र ने प्रभु पर,
ऐसा है चक्र चलाया,
माता सीता को रावण,
लेकर है लंका सिधाया,
फिर ‘सचिन’ कहे रावण के,
मरण कल्याण के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
प्रभु श्री राम के लिए।।

मेरे हृदय में बसने वाले,
भगवान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
प्रभु श्री राम के लिए।।


सनातनी राम भजन हाथ उठा लो 2024 viral।।singer sachin nigam।। #djrambhajan #hathuthaloramkeliye

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post