समय को बता दो कि जरा सा तो ठहर जाये
समय को बता दो कि,
जरा सा तो ठहर जाये,
बड़े दिन बाद मेरे अंगना,
मेरे भगवान हैं आये,
मेरे भगवान हैं आये,
मेरे भगवान हैं आये,
मेरे भगवान हैं आये,
बिछायें राह पर मोती,
सांसे बिरदावली गाये,
बड़े दिन बाद मेरे अंगना,
मेरे भगवान हैं आये।
खुशी से छलके हैं नैनन,
प्रभु के धो रहे हैं चरण,
झुकाये सर खड़ा मेवाड़,
बलाइयां लिए जाये,
बड़े दिन बाद मेरे अंगना,
मेरे भगवान हैं आये।
दशहरे से हुए हैं दिन,
हुई रातें दिवाली सी,
महाश्रमण में भिक्षु से,
महाप्रज्ञ को हम पायें,
बड़े दिन बाद मेरे अंगना,
मेरे भगवान हैं आये।
सितारे चांद सूरज आज,
नमन को धरती पर उतरे,
हथेली की लकीरों में,
ये किस्मत हमने लिखवाये,
बड़े दिन बाद मेरे अंगना,
मेरे भगवान हैं आये।
मयुरा झूमके मन का,
अभिनंदन करें प्रभु का,
आया रे आया शुभ दिन ये,
गाए हम मंगल गायें,
बड़े दिन बाद मेरे अंगना,
मेरे भगवान हैं आये।
मेरे भगवान आए है | Mere Bhagwan Aaye Hai Vaibhav Soni | Superhit Bhajan 2021