सांवरा पल में मान जाता है सुनके पुकार आता है

सांवरा पल में मान जाता है सुनके पुकार आता है

सांवरा पल में मान जाता है,
सुनके पुकार आता है।।

हम बेखबर हैं, इनको खबर है,
अपने भगत पे रखता नज़र है,
प्रेमी से प्रेम बढ़ाता है,
सांवरा पल में मान जाता है,
सुनके पुकार आता है।।

हारे का यही साथी बना है,
बुझते दीये की बाती बना है,
भावों से जो रिझाता है,
सांवरा पल में मान जाता है,
सुनके पुकार आता है।।

किस्मत से ज्यादा हमको दिया है,
कैसे बताऊं, क्या ना किया है,
श्याम से जोड़ा नाता है,
सांवरा पल में मान जाता है,
सुनके पुकार आता है।।

सांवरा पल में मान जाता है,
सुनके पुकार आता है।।


Pukaar || पुकार || Sachin Radhe || खाटू श्याम बाबा का दिल को छू लेने वाला भजन || Sci Bhajan Official

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post