तेरा होया जागण वेल्ला हो मत सोवै ईब अकेला हो

तेरा होया जागण वेल्ला हो मत सोवै ईब अकेला हो


तेरा होया जागण वेला हो,
मत सोवे अब अकेला हो।
जाग सबल सिंह दे सिसकारी,
याद करे तेरा चेला हो।

खास ज़रूरत तेरी आई,
मतनिया सोवे ओढ़ रजाई।
दुख-संकट ने ली अंगड़ाई,
हो रहे ठाढ़ा खेला हो।
तेरा होया जागण वेला हो,
मत सोवे अब अकेला हो।

सज गया तेरा दरबार चौधरी,
ना लाइए अब वार चौधरी।
सुन के आजा पुकार चौधरी,
आण के मिटा झमेला हो।
तेरा होया जागण वेला हो,
मत सोवे अब अकेला हो।

पार भक्तों को तू करने वाला,
दुख-संकट सब हरने वाला।
कदम ना पीछे धरने वाला,
शेर घना अलबेला हो।
तेरा होया जागण वेला हो,
मत सोवे अब अकेला हो।

लकी शर्मा सेवक तेरा,
करे तेरा गुणगान भतेरा।
हाथ में कलम गजेन्द्र ले आया,
लिख-लिख भर दिया थैला हो।
तेरा होया जागण वेला हो,
मत सोवे अब अकेला हो।

तेरा होया जागण वेला हो,
मत सोवे अब अकेला हो।
जाग सबल सिंह दे सिसकारी,
याद करे तेरा चेला हो।


चौधरी सबल सिंह जागण वेला||Sabal Singh Bhajan 2025||Lucky Picholia||New-Latest Haryanvi Song#Sabalper

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post