जी कर रहा मेरा बाबा जी मैं तेरी गोद में सो जाऊ

जी कर रहा मेरा बाबा जी मैं तेरी गोद में सो जाऊ


धुणे आले बाबा जी,
तेरी भक्ति में महा खो जाऊँ,
जी कर रहा मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊँ।

मेरे तन और मेरे मन में,
वास रहे बस तेरा।
बुरे कर्म के रस्ते ऊपर,
पाँव चले ना कदे मेरा।
तू है एकला भतेरा बाबा,
दुनिया में क्या मैं चाहूँ।
जी कर रहा मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊँ।

बहुत सह लिया दर्द जगत का,
अब आया हूँ शांति में।
मैंने सुनी, सुख परम मिले सै,
बैठ के तेरी गोदी में।
छोड़ के सारा झूठा झमेला,
तेरे पर मर मिट जाऊँ।
जी कर रहा मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊँ।

लेके ना कुछ जाना साथ में,
खोटा लालच माया का।
अमृत चरण का प्याला दे बाबा,
पाप कटे मेरी काया का।
तेरी छतरी के नीचे, नाथ जी,
मैं अपनी उम्र बिताऊँ।
जी कर रहा मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊँ।

क्योंकर भूले गजेन्द्र स्वामी,
पल-पल आए तेरी याद।
हाथ पकड़ के आन जगाया,
भंवरलाल करे धन्यवाद।
लक्की शर्मा भजन करे बिन,
कैसे पार उतर पाऊँ।
जी कर रहा मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊँ।

धुणे आले बाबा जी,
तेरी भक्ति में महा खो जाऊँ,
जी कर रहा मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊँ।


गुरु गोरखनाथ स्पेशल भजन - जी कर रहा मेरा बाबा जी मैं तेरी गोद मैं सो जाऊँ - Latest Gorakhnath Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post