भोलेनाथ के सिवा भला तेरा कौन भला करेगा

भोलेनाथ के सिवा भला तेरा कौन भला करेगा


भोलेनाथ के सिवा
भला तेरा कौन भला करेगा
काम क्रोध मोह लोभ अहं ना
काम क्रोध मोह लोभ अहं ना
तुझको छला करेगा
भोलेनाथ के सिवा
भला तेरा कौन भला करेगा

देवों के देव हैं महादेव
छवि है जिनकी बहुरंगी
दानी में दानी महादानी
औघड़दानी अड़भंगी
खाली पड़ा भंडार तेरा
खाली पड़ा भंडार तेरा
बस भोलेनाथ भरेगा
भोलेनाथ के सिवा
भला तेरा कौन भला करेगा

योगियों में योगी महायोगी
मेरे भोलेनाथ दिगंबर
रुद्रों में रुद्र वो महारुद्र
हैं बाबा भोले शंकर
चरणों की भस्म भभूति से
चरणों की भस्म भभूति से
तेरा संकट बला टरेगा
भोलेनाथ के सिवा
भला तेरा कौन भला करेगा

भूतों के नाथ हैं भूतनाथ
श्मशान मसान निवासी
कालों के काल वो महाकाल
शंकर शंभू अविनाशी
सर पे नाचता काल भी तेरा
सर पे नाचता काल भी तेरा
बाल न बांका करेगा
भोलेनाथ के सिवा
भला तेरा कौन भला करेगा

मैं भोले का भक्त मस्त रहूं
भोले की भक्ति में
भोले का नाम मैं सुबह शाम
रटता रहता मस्ती में
लक्खा और रितेश का मन
लक्खा और रितेश का मन
चरणों में लगा रहेगा
भोलेनाथ के सिवा
भला तेरा कौन भला करेगा

भोलेनाथ के सिवा
भला तेरा कौन भला करेगा
काम क्रोध मोह लोभ अहं ना
काम क्रोध मोह लोभ अहं ना
तुझको छला करेगा
भोलेनाथ के सिवा
भला तेरा कौन भला करेगा


#Kaun Bhala Karega - Lakhbir Singh Lakkha - कौन भला करेगा -#NewHitsongShivBhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post