गुरु जी साड़ी झोली भरदो

गुरु जी साड़ी झोली भरदो

गुरु जी, साड़ी झोली भर दो,
भर दो खुशियां नाल,
गुरु जी, साड़ी झोली भर दो।।

द्वार तुहाडे रहमतां वडियां,
हथ जोड़ संगता दर खड़ियां,
खड़ियां श्रद्धा नाल,
गुरु जी, साड़ी झोली भर दो।
गुरु जी, साड़ी झोली भर दो।।

दरदां मारे सीने लावे,
दूधपूत दातादाता झोली पावे,
हर दम रह के नाल,
गुरु जी, साड़ी झोली भर दो।।

मीत दी प्रीत निभाई रखी,
जोगियां चरणां लाई रखी,
कर दो हल सवाल,
गुरु जी, साड़ी झोली भर दो।।


Guru Ji Sadi Jholi Bhardo | Meet Manak | Latest Guruji Bhajan 2024

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post