तेरा सहारा है ओ बाबा मुझको श्याम भजन

तेरा सहारा है ओ बाबा मुझको श्याम भजन

तेरा सहारा है,
ओ बाबा मुझको,
तेरा सहारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।

मंजिल मिलेगी, रस्ता सही है,
तू साथ है, कोई परवाह नहीं है,
तू साथ है, कोई परवाह नहीं है,
तू साथ है, कोई परवाह नहीं है,
तुझसे गुज़ारा है,
जीवन का बाबा, तुझसे गुज़ारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।

जब से भरोसा तुझ पर जगाया,
दुख ने कहीं मेरे बाबा ना पाया,
दुख ने कहीं मेरे बाबा ना पाया,
दुख ने कहीं मेरे बाबा ना पाया,
तूने उबारा है,
ग़मों मुझको तूने उबारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।

प्रेमी ये तेरा जब भी है हारा,
तबतब है देखा कृपा का नज़ारा,
तबतब है देखा कृपा का नज़ारा,
तब~तब है देखा कृपा का नज़ारा,
सचिन तुम्हारा है,
ओ बाबा तुझको दिल से पुकारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।

तेरा सहारा है,
ओ बाबा मुझको,
तेरा सहारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।


Tera Sahara Hai || Chanchal Malviya || Latest Shri Shyam Bhajan 2024

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post