बालाजी को याद किया हनुमान भजन
बालाजी को याद किया हनुमान भजन
भक्त की जब बात चली तब,
बालाजी को याद किया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।
इनके रहते राम प्रभु को,
चिंता नहीं सताती थी,
जब जब संकट आये प्रभु को,
याद इन्हीं की आती थी,
याद इन्हीं की आती थी,
तुमने संभव कर डाला वो,
राम ने जो आदेश दिया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।
लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
तन सिंदूरी खूब सजा,
भूत प्रेत सब घबराते,
जब भी तेरा नाम सुना,
जब भी तेरा नाम सुना,
राम प्रभु की भक्ति में ही,
तुमने जीवन सौंप दिया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।
मेहंदीपुर हो या सालासर,
भीड़ लगी अब भारी है,
मंगल को जन्मे हैं हनुमत,
संकट के संहारी हैं,
संकट के संहारी हैं,
धन्य हुआ है जीवन मेरा,
सरल को इतना प्यार दिया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।
भक्त की जब बात चली तब,
बालाजी को याद किया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।
बालाजी को याद किया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।
इनके रहते राम प्रभु को,
चिंता नहीं सताती थी,
जब जब संकट आये प्रभु को,
याद इन्हीं की आती थी,
याद इन्हीं की आती थी,
तुमने संभव कर डाला वो,
राम ने जो आदेश दिया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।
लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
तन सिंदूरी खूब सजा,
भूत प्रेत सब घबराते,
जब भी तेरा नाम सुना,
जब भी तेरा नाम सुना,
राम प्रभु की भक्ति में ही,
तुमने जीवन सौंप दिया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।
मेहंदीपुर हो या सालासर,
भीड़ लगी अब भारी है,
मंगल को जन्मे हैं हनुमत,
संकट के संहारी हैं,
संकट के संहारी हैं,
धन्य हुआ है जीवन मेरा,
सरल को इतना प्यार दिया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।
भक्त की जब बात चली तब,
बालाजी को याद किया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।
Balaji Ko Yaad Kiya | बालाजी को याद किया | Reshmi Sharma Hanuman Bhajan | Official Video
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

