बालाजी को याद किया हनुमान भजन

बालाजी को याद किया हनुमान भजन

 
बालाजी को याद किया हनुमान भजन

भक्त की जब बात चली तब,
बालाजी को याद किया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।

इनके रहते राम प्रभु को,
चिंता नहीं सताती थी,
जब जब संकट आये प्रभु को,
याद इन्हीं की आती थी,
याद इन्हीं की आती थी,
तुमने संभव कर डाला वो,
राम ने जो आदेश दिया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।

लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
तन सिंदूरी खूब सजा,
भूत प्रेत सब घबराते,
जब भी तेरा नाम सुना,
जब भी तेरा नाम सुना,
राम प्रभु की भक्ति में ही,
तुमने जीवन सौंप दिया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।

मेहंदीपुर हो या सालासर,
भीड़ लगी अब भारी है,
मंगल को जन्मे हैं हनुमत,
संकट के संहारी हैं,
संकट के संहारी हैं,
धन्य हुआ है जीवन मेरा,
सरल को इतना प्यार दिया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।

भक्त की जब बात चली तब,
बालाजी को याद किया,
हनुमान जी ने पग पग पर,
सियाराम का साथ दिया।।



Balaji Ko Yaad Kiya | बालाजी को याद किया | Reshmi Sharma Hanuman Bhajan | Official Video

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Balaji Ko Yaad Kiya 
Singer: Reshmi Sharma 
Lyricist: Saral Pankaj Aggarwal
Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
Acoustic Guitar: Tarang Nagi
Mix & Master: Kamlesh Drolia
Video Director: Mayank Mishra
DOP: Sumit Mittal
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post