तू चरणों में झुक जा तेरा हाथ पकड़ लेगी भजन

तू चरणों में झुक जा तेरा हाथ पकड़ लेगी भजन

तू चरणों में झुक जा,
तेरा हाथ पकड़ लेगी,
दादी तुझको अपने,
भक्ति में झकड़ लेगी,
तू चरणों में झुक जा,
तेरा हाथ पकड़ लेगी।

दादी के चरणों में,
बैकुंठ समाया है,
जो झुका उसी ने ही,
सुख स्वर्ग का पाया है,
जन्नत की सब खुशियां,
झोली में भर देगी,
दादी तुझको अपने,
भक्ति में झकड़ लेगी।

जिस घड़ी तू दादी के,
चरणों में झुक जाए,
माथे की सब चिंता,
चोखट पे चढ़ जाए,
मां मुक्ति तुझे सारे,
चिंता से कर देगी,
दादी तुझको अपने,
भक्ति में झकड़ लेगी।

चरणों की रज जिनके,
मस्तक पे लग जाती,
दादी की हर्ष उन्हें,
कृपा ही मिल जाती,
स्वाती दुखड़े तेरे,
दादी जी हर लेगी,
दादी तुझको अपने,
भक्ति में झकड़ लेगी।


हाथ पकड़ लेगी || Swati Agarwal || Hath Pakad Legi || Rani Sati Dadi Bhajan 2021 || Shree Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post