सुन राधिका दुलारी लिरिक्स

सुन राधिका दुलारी


Latest Bhajan Lyrics

तेरे द्वार का भिखारी,
एक पीड़ा है हमारी,
एक पीड़ा है हमारी,
हमें श्याम ना मिला,
श्याम ना मिला।

हम समझे थे कान्हा,
कही कुंजन में होगा,
अभी तो मिलन का हमने,
सुख नहीं भोगा,
सुनके प्रेम कि परिभाषा,
मन में बंधी थी जो आशा,
आशा भई रे निराशा,
झूटी दे गया दिलासा,
हमें श्याम ना मिला,
हमें श्याम ना मिला।

देता है कन्हाई जिसे,
प्रेम कि दिशा,
सब विधि उसकी,
लेता भी है परीक्षा,
कभी निकट बुलाये,
कभी दूरियां बढ़ाये,
छलिया हाथ नहीं आये,
हमें श्याम ना मिला।

सुन राधिका दुलारी तेरे द्वार का भिखारी || Sun Radhika Dulari || Shri Radhika Music ||Shivansh Tiwari


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post