चरण में बिठाए रखना चुनरी में छुपाए रखना भजन

चरण में बिठाए रखना चुनरी में छुपाए रखना भजन

चरण में बिठाए रखना,
चुनरी में छुपाए रखना,
तेरा मेहंदी रचाया हाथ,
सिर पे फिराए रखना।

ये अद्भुत सिंगार देख के,
सोई किस्मत जागे,
मां तुझको या तेरे भक्तों को,
नजर न कोई लागे,
नजर से बचाए रखना,
तू झाड़ा लगाए रखना।

जब तक मेरी सांस चले,
तेरा उत्सव रोज कराऊं,
आने वाली पीढ़ी को भी,
तेरी महिमा सुनाऊं,
ये ज्योत जलाए रखना,
ये लगन लगाए रखना।

भला-बुरा जैसा भी हो,
तूने सबको अपनाया,
जितना प्यार मिला तेरे दर पे,
और कहीं न पाया,
काळजा लगाए रखना,
पलक पे बिठाए रखना।

जैसी भी भक्ति है मेरी,
काम चला ले इस से,
माफ़ी देना गलती हो जब,
भक्तों से अम्बरीष से,
के लाज बचाए रखना,
तू अपना बनाए रखना।


#श्रृंगार भजन। चरण में बिठाये रखना #mehendi #मेहँदी राच्या हाथ सिर पे फिराए रखना #SudarshanKumar

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post