जहां बिराजे शीश के दानी मेरे बाबा श्याम
जहां बिराजे शीश के दानी,
मेरे बाबा श्याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।
तन मन धन सब इनके अर्पण,
जीवन भी है इनको समर्पण,
मन मंदिर में छवि निरखुं मैं,
मन मंदिर में छवि निरखुं मैं,
इनकी आठों याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।
श्याम हमारे भोले भाले,
अपने भक्तों के रखवाले,
ऐसे देव दयालु के मेरे,
ऐसे देव दयालु के मेरे,
चरणों में प्रणाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।
जहां विराजे शीश का दानी मेरा बाबा श्याम Jahan Viraje Sheesh Ka Daani | Khatushyam Bhajan 2024