सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ लिरिक्स Sunata Hai Sabki Vinati Lyrics

सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ लिरिक्स Sunata Hai Sabki Vinati Lyrics



Latest Bhajan Lyrics


सुनता है सबकी विनती,
मेरा भोलेनाथ,
मेरा भोलेनाथ।

सुनता है सबकी विनती,
मेरा भोलेनाथ,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम लो मेरा हाथ।

सुनता है सबकी विनती,
मेरा भोलेनाथ,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम लो मेरा हाथ।

रो रही आंखें मेरी,
हंसता जमाना है,
मुश्किलों में घिर गया,
तेरा दिवाना है,
आजा अब तो तेरे बिन,
कौन सुने मेरी बात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम लो मेरा हाथ।

सुनता है सबकी विनती,
मेरा भोलेनाथ,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम लो मेरा हाथ।

हर कदम पर क्यूं भला,
मैं मार खाता हूं,
जीतना चाहूं मगर,
मैं हार जाता हूं,
आजा अब तू देखले,
मेरे ये हालात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम लो मेरा हाथ।

सुनता है सबकी विनती,
मेरा भोलेनाथ,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम लो मेरा हाथ।


Mera Bholenath | रो रही आँखें मेरी | Gajendra Pratap Singh | Nikhar Juneja | Ravindra Pratap Singh

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

+

एक टिप्पणी भेजें