सांवरे के सहारे है खाटू में पधारे है
सांवरे के सहारे है खाटू में पधारे है
सांवरे के सहारे हैं,
खाटू में पधारे हैं,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे हैं,
हारे के सहारे हैं,
खाटू में पधारे हैं।।
है कौन सा दुख ऐसा,
तुझसे जो न टल पाए,
थोड़ी नज़र इधर भी कर,
मेरा भाग्य संभल जाए,
देखा है भाग्य तूने,
लाखों के संवारे हैं,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे हैं,
हारे के सहारे हैं,
खाटू में पधारे हैं।।
परिवार की मर्ज़ी है,
मुझे तेरी मिली भक्ति,
तेरी दिल से करूं सेवा,
बनके मैं तेरी बांसुरी,
पूरी करनी होगी इच्छा,
हम भक्त तुम्हारे हैं,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे हैं,
हारे के सहारे हैं,
खाटू में पधारे हैं।।
राधिका शरण तेरी,
बाबा तेरे ही गुण गाए,
आनंद करे विनती,
तेरी भक्ति मिल जाए,
ऐसा भी दिन आए,
पाएं तेरे नज़ारे हैं,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे हैं,
हारे के सहारे हैं,
खाटू में पधारे हैं।।
सांवरे के सहारे हैं,
खाटू में पधारे हैं,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे हैं,
हारे के सहारे हैं,
खाटू में पधारे हैं।।
खाटू में पधारे हैं,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे हैं,
हारे के सहारे हैं,
खाटू में पधारे हैं।।
है कौन सा दुख ऐसा,
तुझसे जो न टल पाए,
थोड़ी नज़र इधर भी कर,
मेरा भाग्य संभल जाए,
देखा है भाग्य तूने,
लाखों के संवारे हैं,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे हैं,
हारे के सहारे हैं,
खाटू में पधारे हैं।।
परिवार की मर्ज़ी है,
मुझे तेरी मिली भक्ति,
तेरी दिल से करूं सेवा,
बनके मैं तेरी बांसुरी,
पूरी करनी होगी इच्छा,
हम भक्त तुम्हारे हैं,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे हैं,
हारे के सहारे हैं,
खाटू में पधारे हैं।।
राधिका शरण तेरी,
बाबा तेरे ही गुण गाए,
आनंद करे विनती,
तेरी भक्ति मिल जाए,
ऐसा भी दिन आए,
पाएं तेरे नज़ारे हैं,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे हैं,
हारे के सहारे हैं,
खाटू में पधारे हैं।।
सांवरे के सहारे हैं,
खाटू में पधारे हैं,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे हैं,
हारे के सहारे हैं,
खाटू में पधारे हैं।।
सांवरे के सहारे हैं || Savre ke Sahare Hai || Radhika Sharma New Bhajan 2024 || Letest Khatu Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
