तू चलकर देख ले सांग लिरिक्स

तू चलकर देख ले सांग


Latest Bhajan Lyrics

जिसकी हमें तलाश थी,
वो हमें मिल गया –(2)
खालिक हमारा मालिक यीशु,
हमको मिल गया –(2)
तू चलकर देख ले –(4)

हमने उसे जाना नहीं,
हमने कभी चाहा नहीं — (4)
खुद की मुहब्बत के खातिर
हमें ख़्वाहिश बना गया –(4)
हमें ख़्वाहिश बना गया
तू चख कर देख ले

खाक से ऊँचा करके मुझे –(4)
खाक से ऊँचा करके मुझे
उसका मुरीद बना दिया
काबिल न था उसके फिर भी
खादिम बना दिया –(4)
अपना खादिम बना दिया
तू बनकर देख ले

तेरी सूरत वह जानता है
तेरी हालात जानता है –(4)
पैदा होने से पहले ही
तेरा नाम लेकर बुला लिया –(4)
सुनकर देख ले
तू चख कर देख ले

JISKI HAME TALAASH THI | FILADELFIA MUSIC | HINDI CHRISTIAN SONG


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post