तू मेरे जीवन की रोटी है सांग लिरिक्स Tu Mere Jivan Ki Roti
तू मेरे जीवन का पानी है -2
खाता रहूँ, पीता रहूँ -2
तेरी ही महिमा गाता रहूँ |
तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है -2
मुझको मिली है ज़िंदगानी है -2
तेरी ही दी कुर्बानी है -2
तूने मुझे नया जीवन दिया
तेरे लहू की यह निशानी है -2
तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है -2
मेरे सर पे हाथ तेरा -2
देता है हर पल साथ मेरा -2
जाता रहूँ मैं तेरी बन्दगी में
तू है यहोवा बाप मेरा -2
तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है -2
वादा किया उसने बख्शी के साथ -2
स्वर्गो में थामेगा यीशु मेरा हाथ -2
रखेगा वो मुझको दिल से लगा के
अपना बना लेगा मुझको मेरा बाप -2
तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है -2
Tu Mere Jeevan Ki Roti Hai /तू मेरे जीवन की रोटी है / with lyrics (hindi mashi song ) /God Bless You
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।