ये चमक ये दमक फूलवा में है भजन

ये चमक ये दमक फूलवा में है भजन


Latest Bhajan Lyrics

ये चमक ये दमक फूलवा में है,
महक सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
ये चमक ये दमक फूलवा में है,
ये चमक ये दमक फूलवा में है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है।

बगियन में बाहर तुम्ही से है,
कहे जोगन थाम टोरी बैया,
तुम जानत हो सब कुछ सैया,
तेरी प्रीत माँ मेरे श्याम पिया,
तेरी प्रीत में रूप ये धार लिया,
ये बनाव और श्रृंगार तुम्ही से है।

ये चमक ये दमक फूलवान वा महक
ये चमक ये दमक फूलवान वा महक
सब कुछ सरकार तुम्हाई से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है।

तू है मोरा साजन मैं हूँ तोरी,
तू है मोरा साजन मैं हूँ तोरी,
अब लाज बालम रखियो मोरी,
अब लाज बालम रखियो मोरी,
चाहे इट जाऊं चाहे उत जाऊं,
चाहे इट जाऊं मेरे श्याम पिया,
लेकिन मेरे दिल को प्यार तुम्ही से है।

ये चमक ये धमक फूलवा में है,
महक सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
ये चमक ये धमक फूलवा में है,
ये चमक ये धमक फूलवा में है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है।

ye chamak ye damak by shri vinod g aggarwal


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post