ये गोटेदार चूनर आजा मां ओढ़ के
ये गोटेदार चूनर,
आजा मां ओढ़ के,
मेरे घर आजा मैया,
मन्दिर को छोड़ कर।
राम भी आये मैया,
लक्ष्मन भी आये,
सीता भी आई मैया,
कुटिया को छोड़ के।
कृष्णा भी आये मैया,
राधा भी आई,
ग्वाले भी आई मैया,
गायो को छोड़ के।
शंकर भी आये मैया,
गणपति भी आये,
गौरा भी आई मैया,
पर्वत को छोड़ के।
ब्रह्मा भी आये मैया,
विष्णु भी आये,
लक्ष्मी भी आई मैया,
सागर को छोड़ के,
ये गोटेदार चूनर,
आजा मां ओढ़ के,
मेरे घर आजा मैया,
मन्दिर को छोड़ कर।
devi geet || देवी गीत|| ye gotidaar chunar || dholak geet || with lyrics nirvah singh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।