अगर तुम वृन्दावन आओ श्रीराधे भजन

अगर तुम वृन्दावन आओ श्रीराधे भजन


Latest Bhajan Lyrics

अगर तुम वृन्दावन आओ,
श्रीराधे की कृपा होगी,
मिलें राधारमण तुमको,
श्रीराधे की दया होगी।

कभी आकार के चौखट पर,
जो तुम सर को झुकाओगे,
बहा कर प्रेम आंसु को,
नज़र उनसे मिलाओगे,
सुकूं मिल जाएगा तुमको,
वही तो शुभ घड़ी होगी,
अगर तुम वृन्दावन आओ,
श्रीराधे की कृपा होगी।

करें निसदिन रमण संग,
श्री श्यामा श्याम कण कण में,
लगे चरणों की रज माथे,
बनेंगे काम एक क्षन में,
जपोगे नाम राधे का,
सोई किस्मत जगी होगी,
अगर तुम वृन्दावन आओ,
श्रीराधे की कृपा होगी।

बड़ी सुकुमार हैं राधे,
फूलों सी महकती हैं,
श्री राधाकृष्ण की जोड़ी,
चंदा सी चमकती है,
प्रशांत अर्ज़ी है बस इतनी,
लगन तुमसे लगी होगी,
अगर तुम वृन्दावन आओ,
श्रीराधे की कृपा होगी।


श्री राधे की कृपा होगी | Shri Radhey Ki Kripa Hogi | #prashantkrishnachaturvedi #bhaktibhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post