शंकर ने नाद बजाया द्वारे नंद रे लिरिक्स
शंकर ने नाद बजाया द्वारे नंद रे Shankar Ne Naad Bajaya Lyrics
द्वारे नंद रे,
शंकर ने नाद बजाया द्वारे नंद रे,
शिवजी ने नाद बजाया द्वारे नंद रे,
नाद बजाया हरि के गुण गाया,
मेरे शंकर ने नाद बजाया द्वारे नंद रे।
नंद महला से आयी नंद रानी,
मोती थाल सजाया,
ले भिक्षा बाबा घर जा अपने,
तें मेरा बालक डराया,
द्वारे नंद रे।
क्या करनी तेरी दोलत दुनिया,
क्या करनी तेरी माया,
बालक अपने रा मुख तू दिखायी दे,
शिव कैलाशों ते आया,
द्वारे नन्द रे।
रो रो हारी नगरी सारी,
श्याम ने सभी को रुलाया,
कोई तो कान्हा जो चुप करायी दे,
योगी ने जादू चलाया,
द्वारे नंद रे।
बोलेया भोला यशोदा रानी,
तें क्यों जुल्म कमाया,
दर्शन करने में कृष्ण कन्हैया रे,
नंगे पाँव कैलाश ते आया,
द्वारे नंद रे।
बोलो शंकर भगवान की जय,
हर हर महादेव।
शंकर ने नाद बजाया द्वारे नंद रे,
शिवजी ने नाद बजाया द्वारे नंद रे,
नाद बजाया हरि के गुण गाया,
मेरे शंकर ने नाद बजाया द्वारे नंद रे।
नंद महला से आयी नंद रानी,
मोती थाल सजाया,
ले भिक्षा बाबा घर जा अपने,
तें मेरा बालक डराया,
द्वारे नंद रे।
क्या करनी तेरी दोलत दुनिया,
क्या करनी तेरी माया,
बालक अपने रा मुख तू दिखायी दे,
शिव कैलाशों ते आया,
द्वारे नन्द रे।
रो रो हारी नगरी सारी,
श्याम ने सभी को रुलाया,
कोई तो कान्हा जो चुप करायी दे,
योगी ने जादू चलाया,
द्वारे नंद रे।
बोलेया भोला यशोदा रानी,
तें क्यों जुल्म कमाया,
दर्शन करने में कृष्ण कन्हैया रे,
नंगे पाँव कैलाश ते आया,
द्वारे नंद रे।
बोलो शंकर भगवान की जय,
हर हर महादेव।
Dware nand re | Dware nand re shivjiye naad bajaya | Shiv bhajan | MTS Studio | Mohan lal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- इक बार नजर तू कर दे मेरी और हे खाटू वाले Ek Baar Najar Tu karde
- थारी मोरछड़ी लहराओ जी भजन Thari Morchhadi Laharao Ji
- मिलता नसीबों से दर ये तुम्हारा है Milata Nasibon Se
- जय जय श्याम मेरो श्याम Jay Jay Shyam Mero Shyam
- थाम ले दामन सांवरिये का Tham Le Daman Sanwariye Ka
- जाके सिर पर हाथ म्हारे श्याम धणी को होवे है Jaake Sar Par Haath Mhare Shyaam
