ऐसे है मेरे राम लिरिक्स Aise Hain Mere Ram Bhajan Lyrics
ऐसे है मेरे राम,
ऐसे है मेरे राम ऐसे है मेरे राम,
विनय भरा हृदय करे,
सदा जिन्हें प्रणाम।
हृदय कमल नयन कमल,
सुमुख कमल चरण कमल,
कमल के तुम तेज पुंज,
छवि ललित ललाम,
ऐसे है मेरे राम ऐसे हैं मेरे राम।
राम सा पुत्र ना राम सा भ्राता,
राम सा पति नहीं राम सा त्राता,
राम सा मित्र ना राम सा दाता,
सब से निभाएं सब सा नाता,
स्वभाव से उदार शांत,
सब गुणों के धाम,
ऐसे है मेरे राम ऐसे है मेरे राम।
सारे जग के प्राण हैं राम,
ऋषि मुनिओं का ध्यान है राम,
गन्धर्वों का गान है राम,
मर्यादा का भान है राम,
पतितों का उद्धार है राम,
धनुधारी धनवान हैं राम,
निश्चित ही विद्वान है राम,
सब पूरण भगवान है राम,
जन्म मरण से मुक्ति हो,
जपो जो राम नाम,
ऐसे है मेरे राम ऐसे है मेरे राम।
ऐसे है मेरे राम ऐसे है मेरे राम,
विनय भरा हृदय करे,
सदा जिन्हें प्रणाम।
हृदय कमल नयन कमल,
सुमुख कमल चरण कमल,
कमल के तुम तेज पुंज,
छवि ललित ललाम,
ऐसे है मेरे राम ऐसे हैं मेरे राम।
राम सा पुत्र ना राम सा भ्राता,
राम सा पति नहीं राम सा त्राता,
राम सा मित्र ना राम सा दाता,
सब से निभाएं सब सा नाता,
स्वभाव से उदार शांत,
सब गुणों के धाम,
ऐसे है मेरे राम ऐसे है मेरे राम।
सारे जग के प्राण हैं राम,
ऋषि मुनिओं का ध्यान है राम,
गन्धर्वों का गान है राम,
मर्यादा का भान है राम,
पतितों का उद्धार है राम,
धनुधारी धनवान हैं राम,
निश्चित ही विद्वान है राम,
सब पूरण भगवान है राम,
जन्म मरण से मुक्ति हो,
जपो जो राम नाम,
ऐसे है मेरे राम ऐसे है मेरे राम।
Aise Hai Mere Ram | Jai Jai Shri Ram | Hindi Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- हमारे साथ श्री रघुनाथ लिरिक्स Hamare Sath Shri Raghunath Lyrics
- मेरे घर के आगे श्रीराम तेरा मंदिर लिरिक्स Mere Ghar Ke Aage Shriram Lyrics
- अयोध्या आये हैं श्री राम लिरिक्स Ayodhya Aaye Hain Shriram Lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।