ऐसे है मेरे राम विनय भरा हृदय करे

ऐसे है मेरे राम विनय भरा हृदय करे


Latest Bhajan Lyrics

ऐसे है मेरे राम,
ऐसे है मेरे राम ऐसे है मेरे राम,
विनय भरा हृदय करे,
सदा जिन्हें प्रणाम।

हृदय कमल नयन कमल,
सुमुख कमल चरण कमल,
कमल के तुम तेज पुंज,
छवि ललित ललाम,
ऐसे है मेरे राम ऐसे हैं मेरे राम।

राम सा पुत्र ना राम सा भ्राता,
राम सा पति नहीं राम सा त्राता,
राम सा मित्र ना राम सा दाता,
सब से निभाएं सब सा नाता,
स्वभाव से उदार शांत,
सब गुणों के धाम,
ऐसे है मेरे राम ऐसे है मेरे राम।

सारे जग के प्राण हैं राम,
ऋषि मुनिओं का ध्यान है राम,
गन्धर्वों का गान है राम,
मर्यादा का भान है राम,
पतितों का उद्धार है राम,
धनुधारी धनवान हैं राम,
निश्चित ही विद्वान है राम,
सब पूरण भगवान है राम,
जन्म मरण से मुक्ति हो,
जपो जो राम नाम,
ऐसे है मेरे राम ऐसे है मेरे राम।


Aise Hai Mere Ram | Jai Jai Shri Ram | Hindi Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post