रामजी की सेना चली लिरिक्स Ramji Ki Sena Chali Bhajan Lyrics
रामजी की सेना चली,
पापियों के नाश को,
धर्म के प्रकाश को,
रामजी की सेना चली,
रामजी की सेना चली,
श्री रामजी की सेना चली,
रामजी की सेना चली,
हर हर महादेव।
पाप अनाचार में,
घोर अन्धकार में,
एक नई ज्योति जली,
एक नई ज्योति जली,
श्री रामजी की सेना चली,
रामजी की सेना चली।
निशिचर हीन करेंगे धरती,
यह प्राण है श्री राम का,
जब तक काम न पूरण होगा,
नाम नहीं विश्राम का,
उसे मिटाने चले थे जिसका,
मंत्र स्वयं रक्षाम का,
समय अचल निकट राम,
और रावण के संग्राम का,
समय महा संग्राम का,
तीन लोक धन्य हैं,
देवता प्रसन्न हैं,
आज मनोकामना फली,
आज मनोकामना फली,
श्री रामजी की सेना चली,
रामजी की सेना चली,
हर हर महादेव।
रामचन्द्रजी के संग लक्ष्मण,
कर में लेकर बाण चले,
लिए विजय विश्वास ह्रदय में,
संग वीर हनुमान चले,
सेना संग सुग्रीव नील नल,
अंगद छाती तान चले,
उसे बचाए कौन के जिसका,
वध कराने भगवान चले,
वध कराने भगवान चले,
आगे रघुनाथ हैं,
वीर साथ साथ हैं,
एक से एक बलि,
एक से एक बलि,
श्री रामजी की सेना चली,
रामजी की सेना चली।
प्रभु लंका पर डेरा डाले,
जब महासागर पार हो,
कब हो सफल अभियान हमारा,
कब सपना साकार हो,
पाप अनीति मिटे धरती से,
धर्म की जय जयकार हो,
कब हो विजयी राम हमारे,
कब रावण की हार हो,
कब रावण की हार हो,
राम जी से आस है,
राम पे विश्वास है,
राम जी करेंगे भली,
राम जी करेंगे भली,
श्री रामजी की सेना चली,
रामजी की सेना चली,
हर हर महादेव,
हर हर महादेव,
जय भवानी,
जय भवानी,
जय भवानी।
पापियों के नाश को,
धर्म के प्रकाश को,
रामजी की सेना चली,
रामजी की सेना चली,
श्री रामजी की सेना चली,
रामजी की सेना चली,
हर हर महादेव।
पाप अनाचार में,
घोर अन्धकार में,
एक नई ज्योति जली,
एक नई ज्योति जली,
श्री रामजी की सेना चली,
रामजी की सेना चली।
निशिचर हीन करेंगे धरती,
यह प्राण है श्री राम का,
जब तक काम न पूरण होगा,
नाम नहीं विश्राम का,
उसे मिटाने चले थे जिसका,
मंत्र स्वयं रक्षाम का,
समय अचल निकट राम,
और रावण के संग्राम का,
समय महा संग्राम का,
तीन लोक धन्य हैं,
देवता प्रसन्न हैं,
आज मनोकामना फली,
आज मनोकामना फली,
श्री रामजी की सेना चली,
रामजी की सेना चली,
हर हर महादेव।
रामचन्द्रजी के संग लक्ष्मण,
कर में लेकर बाण चले,
लिए विजय विश्वास ह्रदय में,
संग वीर हनुमान चले,
सेना संग सुग्रीव नील नल,
अंगद छाती तान चले,
उसे बचाए कौन के जिसका,
वध कराने भगवान चले,
वध कराने भगवान चले,
आगे रघुनाथ हैं,
वीर साथ साथ हैं,
एक से एक बलि,
एक से एक बलि,
श्री रामजी की सेना चली,
रामजी की सेना चली।
प्रभु लंका पर डेरा डाले,
जब महासागर पार हो,
कब हो सफल अभियान हमारा,
कब सपना साकार हो,
पाप अनीति मिटे धरती से,
धर्म की जय जयकार हो,
कब हो विजयी राम हमारे,
कब रावण की हार हो,
कब रावण की हार हो,
राम जी से आस है,
राम पे विश्वास है,
राम जी करेंगे भली,
राम जी करेंगे भली,
श्री रामजी की सेना चली,
रामजी की सेना चली,
हर हर महादेव,
हर हर महादेव,
जय भवानी,
जय भवानी,
जय भवानी।
Ram Ji Ki Sena Chali | Ravindra Jain's Ram Bhajans
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- हमारे साथ श्री रघुनाथ लिरिक्स Hamare Sath Shri Raghunath Lyrics
- मेरे घर के आगे श्रीराम तेरा मंदिर लिरिक्स Mere Ghar Ke Aage Shriram Lyrics
- अयोध्या आये हैं श्री राम लिरिक्स Ayodhya Aaye Hain Shriram Lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।