बजाये राम नाम की ताली भजन

बजाये राम नाम की ताली भजन

 
बजाये राम नाम की ताली भजन

बजाये राम नाम की ताली,
जय जय जय श्री राम,
जय जय जय श्री राम,
चारो युगों के तुम प्रतापी,
बजरंगी बलशाली,
बजाये राम नाम की ताली,
जय जय जय श्री राम,
जय जय जय श्री राम।

सतयुग में तुम रूद्र कहाये,
त्रेता में हनुमत बन आये,
द्वापर युग में हरि मिलन की,
तुमने आस लगा ली,
बजाये राम नाम की ताली,
जय जय जय श्री राम,
जय जय जय श्री राम।

अजर अमर प्रभु गुण के सागर,
भर दो मेरी खाली गागर,
पवन पुत्र अंजनी के लाला,
करे भगत रखवाली,
बजाये राम नाम की ताली,
जय जय जय श्री राम,
जय जय जय श्री राम।

कलयुग में है वास तुम्हारा,
मेहंदीपुर है सच्चा द्वारा,
जो कोई सच्चे मन से आता,
भरते झोली खाली,
बजाये राम नाम की ताली,
जय जय जय श्री राम,
जय जय जय श्री राम।

बजाये राम नाम की ताली | Bajaye Ram Naam Ki Taali | Hanuman Bhajan 2023 | Sunil Sargam | Full HD

Song: Bajaye Ram Naam Ki Taali
Singer: Sunil Sargam- 8527409015
Music: Raju Chauhan
Lyricist: Sunil Sargam
Video: Anil Kumar
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post