आज मेरे श्याम में ऐसी क्या बात है

आज मेरे श्याम में ऐसी क्या बात है

 
आज मेरे श्याम में ऐसी क्या बात है

आज मेरे श्याम में ऐसी क्या बात है,
कोई बताये मुझे क्या खास बात है।

पहली नजर में नजर मिल गई है,
महफिल हमारी सारी खिल गई है,
भजनों की लहरों पे कृपा की बरसात है,
कोई बताये मुझे क्या खास बात है।


भक्तों के बीच में बैठा है श्याम,
श्याम लहर में डूबा है धाम,
बरसो का प्यासा हूं आज मुलाकात है,
कोई बताये मुझे क्या खास स बात है।

भक्त तुम्हारे बाबा कुबेर के खजाने,
मन को मोहे बाबा लगे हैं सजाने,
छुपाऊं क्या तुमसे सज्जन ग्यारस की रात है,
कोई बताये मुझे क्या खास बात है।

श्याम की मनमोहक छवि हमारे मन को भा गई है। उनकी पहली नजर ने ऐसा जादू किया कि पूरी महफिल रोशनी से भर गई। भजनों की मधुर धुनों में भक्ति और आनंद की बारिश होने लगी है। हर ओर प्रेम और श्रद्धा का अद्भुत माहौल छा गया है। श्याम में बहुत खास बात है जो सबका मन मोह लेती है। जय श्री श्याम।

Khaas Baat Mere Shyam Ki | ख़ास बात मेरे श्याम की | Latest Khatu Shyam Bhajan | Rohit Sharma RKS

Song: Khaas Baat Mere Shyam Ki 
Singer Composer: ROHIT SHARMA RKS 
Music : LOVELY SHARMA 
Lyrics : SAJJAN KUMAR SONI 
Featuring: ROHIT SHARMA RKS , AYUSH SONI 
Video Dir : ANKIT FILMS MEDIA 

यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post