बेटे का सम्मान है जग में लिरिक्स

बेटे का सम्मान है जग में


Latest Bhajan Lyrics

बेटे का सम्मान है जग में,
बेटी का कोई मान नहीं,
दुनिया वालों मुझको बता दो,
बेटी क्या संतान नहीं।

बेटा क्या यहां लेकर आया,
बेटी क्या नहीं लाई है,
बिन बेटी के दुनिया वालों,
सुनी पड़ी कल्हाई है,
रक्षा बंधन भईया दूज का,
बिकुल तुमको ध्यान नहीं,
दुनिया वालों मुझको बता दो,
बेटी क्या संतान नहीं।

बेटा तारे एक कुल को,
बेटी तीन को तारती है,
मात पिता नाना नानी के,
सपनों को ये संवारती है,
बिन बेटी के दुनिया वालों,
होता कन्यादान नहीं,
दुनिया वालों मुझको बता दो,
बेटी क्या संतान नहीं।

बेटा साथ छोड़ भी देगा,
बेटी साथ ना छोड़ेगी,
छोड़ेगी वो जिस दिन नाता,
दो रिश्तों को तोड़ेगी,
बेटी को ठुकराने वाला,
वो इंसान इंसान नहीं,
दुनिया वालों मुझको बता दो,
बेटी क्या संतान नहीं।


बेटे का सम्मान है जग में बेटी का कोई मान नहीं || Kumar Aftaf || एक बार इस भजन को जरूर सुनना ||


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post