भैया भी तू है मेरा बाबुल भी तू ही
भैया भी तू है मेरा बाबुल भी तू ही
भैया भी तू है मेरा बाबुल भी तू ही,
दोनों रिश्तों की लाज निभाना,
भैया भी तू है मेरा बाबुल भी तू ही,
दोनों रिश्तों की लाज निभाना,
घर से विदा करके दिल से तुम,
अपने मुझको कभी ना भुलाना।
सोने की थाली में खिलाया है तूने,
फूलों पे मुझको सुलाया,
पैरो के नीचे मेरे कलियाँ बिछाई,
सिर पे रखा अपना साया,
सारे जहां में कहां तुझसा मिलेगा,
कोई भी अपना बेगाना,
भैया भी तू है मेरा बाबुल भी तू ही,
दोनों रिश्तों की लाज निभाना।
अंगना में मैंने तेरे बचपन से अब तक,
जी भर कर की है मनमानी,
थोड़ा सा बाकि तेरे घर में बचा है,
अब तो मेरा दाना पानी,
मैं तेरी दुनिया से जब दूर जाऊं,
यादों के दीपक जलाना,
भैया भी तू है मेरा बाबुल भी तू ही,
दोनों रिश्तों की लाज निभाना।
दोनों रिश्तों की लाज निभाना,
भैया भी तू है मेरा बाबुल भी तू ही,
दोनों रिश्तों की लाज निभाना,
घर से विदा करके दिल से तुम,
अपने मुझको कभी ना भुलाना।
सोने की थाली में खिलाया है तूने,
फूलों पे मुझको सुलाया,
पैरो के नीचे मेरे कलियाँ बिछाई,
सिर पे रखा अपना साया,
सारे जहां में कहां तुझसा मिलेगा,
कोई भी अपना बेगाना,
भैया भी तू है मेरा बाबुल भी तू ही,
दोनों रिश्तों की लाज निभाना।
अंगना में मैंने तेरे बचपन से अब तक,
जी भर कर की है मनमानी,
थोड़ा सा बाकि तेरे घर में बचा है,
अब तो मेरा दाना पानी,
मैं तेरी दुनिया से जब दूर जाऊं,
यादों के दीपक जलाना,
भैया भी तू है मेरा बाबुल भी तू ही,
दोनों रिश्तों की लाज निभाना।
भाई दूज Special I Bhai Dooj Special Song I Deepawali Bhai Dooj I LATA MANGESHKAR, KAVITA PAUDWAL
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
