चाँद चमके सदा रौशनी के लिए
चाँद चमके सदा रौशनी के लिए,
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए।
साल का इक दिन,
मेरा अपना है दिन,
वर्त ये मेरा है दिन,
अन्न और जल के बिन,
सिर्फ उनकी बनी जिन्दगी के लिए,
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए।
जब तलक न मुझे दिखता चन्द्रमा,
तब तलक डोलती है मेरी आत्मा,
ये कठिन पल सजे हर ख़ुशी के लिए,
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए।
हर घड़ी हर सुहागन की है कामना,
रोज अपने पति का करे सम्मान,
ऐसा वर्त कौन रखता किसी के लिए,
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए।
Karwa Chauth Special 2020 I Chand Chamke Sada I SADHANA SARGAM I Karwa Chauth Geet I Full HD Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं