भज ले प्राणी रे अज्ञानी दो दिन की जिंदगानी लिरिक्स Bhajle Prani Re Agyani Lyrics
भज ले प्राणी रे अज्ञानी,
दो दिन की जिंदगानी,
रे कहां तू भटक रहा है,
यहां क्यों भटक रहा है।
झूठी काया झूठी माया,
चक्कर में क्यों आया,
जगत में भटक रहा है।
नर तन मिला है तुझे,
खो क्यों रहा है प्यारे खेल में,
कंचन सी काया तेरी,
उलझी है विषयों के बेल में,
सुख और वैभव सारा,
कुछ भी नहीं तुम्हारा,
व्यर्थ सिर पटक रहा है।
चंचल गुमानी मन अब तो,
जन्म को संवार ले,
फिर न मिले तुझे अवसर,
ऐसा बारंबार रे,
रे अज्ञानी तज नादानी,
भज ले सारंग पाणी,
व्यर्थ सर पटक रहा है।
दो दिन की जिंदगानी,
रे कहां तू भटक रहा है,
यहां क्यों भटक रहा है।
झूठी काया झूठी माया,
चक्कर में क्यों आया,
जगत में भटक रहा है।
नर तन मिला है तुझे,
खो क्यों रहा है प्यारे खेल में,
कंचन सी काया तेरी,
उलझी है विषयों के बेल में,
सुख और वैभव सारा,
कुछ भी नहीं तुम्हारा,
व्यर्थ सिर पटक रहा है।
चंचल गुमानी मन अब तो,
जन्म को संवार ले,
फिर न मिले तुझे अवसर,
ऐसा बारंबार रे,
रे अज्ञानी तज नादानी,
भज ले सारंग पाणी,
व्यर्थ सर पटक रहा है।
Bhaj Le Prani Re Agyani Bhajan by Pujya Shree Rajan Jee Maharaj at Rajpur Ramkatha
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- दुनिया ने पैसो प्यारो पीरु वेराणा भजन लिरिक्स Duniya Ne Paiso Pyaro Lyrics
- करता हु में वंदना भजन लिरिक्स Karata Hu Main Vandana Lyrics
- देख तेरे ही मन मंदिर में भजन लिरिक्स Dekh Tere Hi Man Mandir Me Lyrics
- सत्ता तुम्हारी भगवन जग में समा रही है लिरिक्स Satta Tumhari Bhagwan Lyrics
- म्हारी रणु बाई क मननि बुलाई लिरिक्स Mhari Ranu Bai Ke Bhajan Lyrics
- श्री राधा युगल किशोर युगलकिशोराष्टक Shri Radha Yugal Kishorashtak Hindi