बृज रानी कृपा कीजे भजन

बृज रानी कृपा कीजे भजन


Latest Bhajan Lyrics

बृज रानी कृपा कीजे,
रज रानी कृपा कीजे,
बृज माही किसी कोने में,
मोहे धूलि बना दिजे।

संत चरण रज युगल चरण रज,
रज में मिल रज लिपटु मैं रज,
चरणों मे मिला लीजे,
बृज वास दिला दिजे,
बृज के किसी कोने में,
मोहे धूल बना लीजे।

रज कण कण में वास युगल का,
आनंद भरा एहसास युगल का,
कुंज यमुना पहुँचा दिजे,
आननद दिला दिजे,
बृज के किसी कोने में,
मोहे धूल बना लीजे।

गोपाली पागल की है लाली,
जो लाली बरसाने वाली,
रस केली चखा दिजे,
बरसाना बसा लीजे,
मोहे पास बिठा लीजे,
बृज के किसी कोने में,
मोहे धूल बना लीजे।


ब्रिज रानी कृपा कीजे! @charanjeet_barsane_wale @Drishti_vedansh #bhajan #radharanibhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post