रंग गुलाल भर पिचकारी मारे मदन मुरारी लिरिक्स Rang Gulal Bhar Pichkari Lyrics

रंग गुलाल भर पिचकारी मारे मदन मुरारी लिरिक्स Rang Gulal Bhar Pichkari Lyrics



रंग गुलाल भर पिचकारी मारे मदन मुरारी लिरिक्स Rang Gulal Bhar Pichkari Lyrics

रंग गुलाल भर पिचकारी,
मारे मदन मुरारी,
बरसाने की राधा भीगे,
भीगे सखियां सारी,
राधा संग श्याम खेलने आये,
रंग पिचकारी भर भर लाये,
होली में सबको भिगाये,
बरसाने में आज होली है,
खेले राधा से श्याम होली है।

भर पिचकारी कान्हा,
मारे राधा रंग लगाए,
श्याम को मुखड़ो ऐसो,
रंगो कोई पहचान ना पाए,
सखियां श्याम को रंग लगाए,
श्याम भी सबको रंग लगाए,
मंद मंद मुस्काये,
बरसाने में आज होली है,
खेले राधा से श्याम होली है।

श्याम ने ऐसी होली खेली,
बरसाने में आके,
राधा सखियां कान्हा के संग,
झूमे नाचे गाये
देव अनूप बरसाने आये,
भर पिचकारी साथ में लाये,
होली में सबको भिगाये,
बरसाने में आज होली है,
खेले राधा से श्याम होली है।


राधा श्याम संग खेले होली | Radha Shyam Sang Khele Holi | बरसाने की असली होली का भजन |Anup Sanwariya


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें