लाड़ली हूं तेरी श्याम मुझको निभाएले
लाड़ली हूं तेरी श्याम मुझको निभाएले,
बेटी कहके बाबा मन्ने कालजे लगाईले।
छोटा छोटा हाथ मेरा थाम के थे चालो जी,
थारे ही भरोसे मैं तो बाबा थे सम्भालो जी,
बाबा तेरी लाड़ली ने गोद में बिठाये ले,
बेटी कहके बाबा मन्ने कालजे लगाई ले।
जद से बाबा बोलनों समझनो मैं जानी हूं,
जद से ही बाबा थाने सब कुछ मानी हूं,
मैं हूँ तेरी तू है मेरो मन में जचाये ले,
बेटी कहके बाबा मन्ने कालजे लगाई ले।
गावे है सचिन कदे साथ नहीं छोड़ोगा
थारी बेटियां को थे भरोसो नहीं तोड़ेगा,
आवे जद भी याद म्हाने खाटू में बुलाये ले,
बेटी कहके बाबा मन्ने कालजे लगाई ले।
लाड़ली हूँ तेरी श्याम मुझको निभाए ले | Ladli Hoon Teri Shyam | Heart Touching Bhajan | Amit Kalra
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं