छोटा सा मंदिर बनायेंगें राधेश्याम आयेंगें

छोटा सा मंदिर बनायेंगें राधेश्याम आयेंगें


Latest Bhajan Lyrics

छोटा सा मंदिर बनायेंगें राधेश्याम आयेंगें,
मंदिर को खूब सजायेंगे राधेश्याम आयेंगें,
छोटा सा मंदिर बनायेंगें राधेश्याम आयेंगें।

श्रद्धा से शीश नवायेंगे राधेश्याम आयेंगें,
छोटा सा मंदिर बनायेंगें राधेश्याम आयेंगें।

चन्दन का तिलक लगायेंगें राधेश्याम आयेंगें,
छोटा सा मंदिर बनायेंगें राधेश्याम आयेंगें।

माखन का भोग लगायेंगें राधेश्याम आयेंगें,
छोटा सा मंदिर बनायेंगें राधेश्याम आयेंगें।

गोविन्द गोपाल गायेंगें राधेश्याम आयेंगें,
छोटा सा मंदिर बनायेंगें राधेश्याम आयेंगें।

मंदिर में दीपक जलायेंगे राधेश्याम आयेंगें,
छोटा सा मंदिर बनायेंगें राधेश्याम आयेंगें।

पूजा की थाली सजायेंगे राधेश्याम आयेंगें,
छोटा सा मंदिर बनायेंगें राधेश्याम आयेंगें।

भक्तों की बिगड़ी बनायेंगें राधेश्याम आयेंगें,
छोटा सा मंदिर बनायेंगें राधेश्याम आयेंगें।


छोटा सा मंदिर बनाएंगे - Chota Sa Mandir Banayenge || Latest Krishna Bhajan || Manish Tiwari



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post