है कलयुग का राजा वह शीश का दानी लिरिक्स Hai Kalyug Ka Raja Bhajan Lyrics

है कलयुग का राजा वह शीश का दानी लिरिक्स Hai Kalyug Ka Raja Bhajan Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

है कलयुग का राजा,
वह शीश का दानी,
सारी दुनिया हुई है,
मेरे श्याम की दीवानी।

सारे जग में खाटू वाले,
श्याम का डंका बाज रहा,
खाटू धाम से बैठा वह,
भक्तों के काज संवार रहा।

विश्वास उसको यह हो रहा है,
श्याम का प्रेमी वो बन गया है,
देता है जो हारे को सहारा,
वही लगे श्री श्याम को प्यारा,
सच्चे प्रेमी की करता है,
हरदम यह निगरानी,
है कलयुग का राजा,
वह शीश का दानी।

गली गली और गांव गांव में,
एक यही जयकार है,
खाटू वाले श्याम धणी का,
सच्चा यह दरबार है।

सच्ची पुकार हो तो दर पर बुलाये,
सोए हुए उसके भाग्य जगाये,
श्याम प्रभु को दिल से बुला लो,
सोए हुए अपने भाग्य जगा लो,
श्याम ही है आधार जगत में,
श्याम ही तारण हारी,
है कलयुग का राजा,
वह शीश का दानी।


Hai kalyug ka Raja ye sheesh ka daani || Nitesh Soni || || Shyam Bhajan || PAWAN BHTIYA!! shyamjagat



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

+

एक टिप्पणी भेजें